लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ें : डा. अर्जुन सिंह बोहरा
काशीपुर। सभी को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कि अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। यदि आपके जीवन का लक्ष्य निर्धारित है तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त विचार काशीपुर के प्राईम हास्पिटल के चैयरमैन डा. अर्जुन सिंह बोहरा ने उत्तराखंड के अंडर 16 आयु वर्ग में राष्ट्रीय पर हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के पदक विजेताओं के सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। प्राईम हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल बोहरा ने बताया कि हास्पिटल प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हास्पिटल के चैयरमैन डा. अर्जुन सिंह बोहरा ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि पटना में हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए इन युवाओं ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक प्राप्त किए। लगभग 5 वर्षों बाद उत्तराखंड को यह मेडल प्राप्त हुए हैं। यह बडे ही हर्ष का विषय है। यहि व्यक्ति लगन एवं परिश्रम से किसी भी विषय को चुने तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। हास्पिटल के मार्केटिंग हेड विक्रम ठाकुर ने बताया कि प्राईम हास्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में कुल 13 बच्चों की टीम ने पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें ब्रजेश टमटा ने स्वर्ण पदक, दीपक धामी ने सिल्वर पदक, रचित सिंह रावत व दिव्यांशु सिंह बिष्ट ने रजत पदक हासिल किए वही अंडर-19 महिला क्रिकेट कि अवनी चहल, नीलम भारद्वाज, जैसल ठाकुर को प्राइम हॉस्पिटल की काजल सिंह ने सम्मानित किया इस मौके पर विक्रम ठाकुर ने बताया कि पूरन चंद पांडे एवं मनोज सिंह उत्तराखंड पुलिस जूनियर टीम के मुख्य बॉक्सिंग कोच रहे इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत जेपी यादव (हॉकी कोच एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी) मोहित सिंह (स्टेडियम इंचार्ज एवं हॉकी कोच) साजिद (क्रिकेट कोच) इसरार अहमद( रामनगर क्रिकेट कोच) एके चहल (एजीएम) निश्चय चहल (मेजर) इंडियन आर्मी प्रमोद सिंह (सहायक प्रबंधक प्राइम) सतवीर यादव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे