यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के सफलतम दस वर्ष पूरे होने पर कंपनी में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए

खबरे शेयर करे -

*यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड के सफलतम दस वर्ष पूरे होने पर कंपनी में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए*

 

 

काशीपुर। सफलतम दस वर्ष पूर्ण होने पर महुआखेड़ागंज स्थित कंपनी में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भारी संख्या में कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। जीहां, हम बात त कर रहे हैं यूनिको प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की। महुआखेड़ागंज स्थित इस कंपनी के सफलतम दस वर्ष पूर्ण होने पर यूनिको प्लास्ट की ओर से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिको परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। रामायण पाठ के समापन उपरांत भण्डारा आयोजित किया गया। साथ ही एक गौशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें दुधारू के अतिरिक्त किसी की भी गाय आकर चारा खा सकेंगी। इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन ने कहा कि यूनिको परिवार हमारा परिवार है। एक छोटी कम्पनी ने वर्ष 2013 में शुरूआत की और आज कम्पनी एक मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। वर्ष 2013 में यूनिको प्लास्ट 70 उत्पादन शुरूआत कर आज कम्पनी लगभग 300 उत्पाद बनाती है, जिसमें वाटर टैंक की शुरूआत 2017 से की गई थी, जिसमें यूनिको परिवार ने प्रगति की है। समूचे यूनिको परिवार के सहयोग से आज ये कम्पनी और आगे बढ़ रही है और निरंतर बढ़ती रहेगी। कंपनी की प्रबंध निदेशक संगीता लड्ढा ने विशिष्ट अतिथि समेत कम्पनी के स्थानीय एवं बाहर से आए परिवार के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में जब हमने शुरुआत की तो जो टीम थी और जो वर्तमान में हमारी टीम है, उन सभी के अथक प्रयासों से ही यूनिको प्लास्ट आज इतनी ऊंचाई पर पहुंची है। बताते चलें कि यूनिकोप्लास्ट प्रा. लिमिटेड एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जोकि प्लास्टिक उत्पाद बनाती है। दस वर्षों में अपेक्षाकृत ख्याति प्राप्त कर कंपनी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने वालों ने कंपनी मैनेजमेंट की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर यूनिको प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल लड्ढा, प्रबंध निदेशक संगीता लड्डा, डायरेक्टर अभिषेक लड्ढा, पूजा लड्डा, प्लांट हेड कमल जैन, जनरल मैनेजर राज अरोरा, बिंदर गिल, नवीन अग्रवाल, नवीन नैनवाल, किशन बिष्ट, विनय कुमार, मनोज कुमार, पिंकी, धर्मेंद्र, मलखान, कंपनी के कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *