Homeउत्तराखंडभूमि बचाओ आंदोलन 43वां दिन सरकार से समाधान की उम्मीद पाले...

भूमि बचाओ आंदोलन 43वां दिन सरकार से समाधान की उम्मीद पाले हुए हैं आंदोलनकारी

Spread the love

भूमि बचाओ आंदोलन 43वां दिन

 

*सरकार से समाधान की उम्मीद पाले हुए हैं आंदोलनकारी*

 

*बोले मुख्यमंत्री यथाशीघ्र पूरा करें अपना वादा*

 

*प्रतिष्ठित राणा परिवार ने भी आंदोलन को समर्थन दिया*

 

बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे भूमि बचाओ आंदोलन के आंदोलनकारी उत्तराखंड सरकार से भूमिधरी अधिकारों के संबंध में यथाशीघ्र समाधान की उम्मीद पाले हुए हैं आंदोलन के मंच से आज वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा बाजपुर के लोगों को बड़ी मजबूती से आश्वासन दिया गया था कि वह बाजपुर के हजारों परिवारों को न्याय देंगे लेकिन डेढ़ महीना वीर जाने के बाद भी अभी तक भूमि धरी अधिकार वापस नहीं हुए हैं जिससे लोगों में निराशा बढ़ रही है मुख्यमंत्री अपने वादे के मुताबिक यथाशीघ्र बाइबल के लोगों को भूमि धरी अधिकार वापस दें आज मंच के माध्यम से आंदोलन के आयोजक राजनीत सिंह सोनू, किसान नेता जनकवि बल्ली सिंह चीमा, पूर्व कोतवाल एनडी भट्ट, व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल,अमरनाथ शर्मा, डीके जोशी, बचित्तर सिंह,सतवंत बैंस, देवेश प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड़ा के संरक्षण में चले मंच की अध्यक्षता किसान नेता दलजीत सिंह रंधावा ने की व संचालन सनी निजर ने किया आज आंदोलन स्थल पर व्यापारी नेता मुनीश राणा ,गुरप्रताप सिंह ,सन्नी खेरा,गौरव शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसमीत भुल्लर,आईबी बराड़,बलदेव सिंह,अमरनाथ शर्मा,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरसेम सिंह ,सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू,जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू ,गुरु प्रताप सिंह काका ,मोनी भुल्लर, चंद्रसेन, जसवीर सिंह भुल्लर ,हरपाल सिंह खैरा, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह, मलूक सिंह ,जगराज सिंह,सुखविंदर सिंह, मनोज गोयल ,पंकज गुप्ता, रविन्द्र सिंह सुक्खा आदि किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे ।

 

*क्रमिक उपवास कल(आज) से*

 

बाजपुर भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि 13 सितंबर से प्रात 8:00 बजे से सांय 6 बजे तक पांच आंदोलनकारी रोजाना क्रमिक उपवास पर बैठेंगे व सरकार से अपने भूमिधरी अधिकारों को यथाशीघ्र वापस देने की गुहार लगाएंगे।

 

प्रतिष्ठित राणा परिवार ने दिया समर्थन*

 

बाजपुर राजनीतिक व सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित बाजपुर के राणा परिवार ने भी आज आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन व्यक्त किया।

पंजाब के पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक गुरजीत सिंह राणा के अनुज राणा रणजीत सिंह आज आंदोलन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने राणा परिवार व राणा गुरजीत सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!