Homeउत्तराखंडपुलिस व्यस्त रही तो तमाम युवाओं ने खाकी का फर्ज निभाते हुए...

पुलिस व्यस्त रही तो तमाम युवाओं ने खाकी का फर्ज निभाते हुए चैती मेले से संबंधित व्यवस्था संभाली

Spread the love

पुलिस व्यस्त रही तो तमाम युवाओं ने खाकी का फर्ज निभाते हुए चैती मेले से संबंधित व्यवस्था संभाली

 

 

काशीपुर। पुलिस व्यस्त रही तो तमाम युवाओं ने खाकी का फर्ज निभाते हुए चैती मेले से संबंधित व्यवस्था संभाली। इस नये प्रयोग से मित्र पुलिस की छवि और उज्जवल हुई है। अधिकांश पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जी-20 सम्मेलन में ड्यूटी होने के कारण पुलिस बल की कमी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान काशीपुर पुलिस द्वारा शहर के 20 नौजवानों को चिन्हित कर स्पेशल पुलिस आफिसर के रूप में 28 मार्च की रात वीवीआइपी ड्यूटी करवाई गई। वहीं, खालसा फाउंडेशन के करीब 20 जवानों द्वारा मां बालसुंदरी के डोले को सकुशल चैती मेले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली गई। काशीपुर के 20 नौजवान बाॅक्सरो ने डोले को चैती मेला परिसर तक पहुंचाने एवं चैती में भीड़ नियंत्रण हेतु ड्यूटियां दीं। इसके अतिरिक्त काशीपुर के संभ्रांत व्यापारियों द्वारा कुमांऊ गढ़वाल चैम्बर्स आफ कामर्स (केजीसीसीआई) के माध्यम से चैती मेले हेतु 80 प्राइवेट सुरक्षा गार्डं उपलब्ध करवाये गये, जिनके द्वारा चैती में भीड़ नियंत्रण हेतु ड्यूटी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस बल की कमी के बावजूद वीवीआइपी ड्यूटी एवं मां बाल सुंदरी देवी के डोले को चैती तक सकुशल पहुंचा कर भीड़ नियंत्रण का काम जनता व उक्त पुलिस मित्रों द्वारा किया गया जो अपने आप में एक नया प्रयोग था और उत्तराखंड पुलिस मित्र के नारे को चरितार्थ करता है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!