दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

काशीपुर। दिनदहाड़े शहर के बीचों बीच लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। विनीत कुमार पुत्र हरकेश सिंह निवासी वैशाली कालौनी थाना आईटीआई ने बुधवार को पुलिस में तहरीरी सूचना दी कि उसकी माता श्रीमति शीला देवी आठ जून की शाम काशीपुर बाजार से महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस घर जा रही थी कि रोडवेज बस अड्डे के सामने सड़क पर अचानक पीछे से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने उनसे बलपूर्वक गले में पहनी सोने की चैन व हाथ में पकड़ा पर्स लूट लिया। तहरीरी सूचना पर धारा 392 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम ने मुखविर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया। तीनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तलाशी के दौरान इनके पास एक अदद नाजायज तंमचा व दो अदद नाजायज चाकू बरामद हुए। थाने लाकर पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों के द्वारा रोडवेज के सामने लूट करना कबूल किया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घर से लूटा हुआ माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त शिवम वर्मा, सागर वर्मा, सत्यम वर्मा पुत्रगण सतीश वर्मा निवासी मौहल्ला कानूनगोयान काशीपुर बताये गए हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, टाण्डा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी, बांसफौड़ान पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी कपिल कम्बोज,

उपनिरीक्षक दीपक जोशी, देवेन्द्र सामन्त

कांस्टेबल मनोहर लाल, रमेश पाण्डेय, गजेन्द्र गिरी शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *