अदालत से विभिन्न मामलों में जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने 9 वारंटियों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। अदालत से विभिन्न मामलों जारी वारंट के आधार पर कुण्डा थाना पुलिस ने 9 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आँपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के आदेश पर कुण्डा थाना पुलिस ने धारा 394/504/506 आईपीसी से संबंधित वारंटी जितेन्द्र उर्फ खचेडू पुत्र नरेश निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी याकूब पुत्र अब्दुल वहिद निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा, धारा 498ए/323/504/506 आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम से संबंधित वारंटी डूंगर दास पुत्र चेतराम निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा, धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित वारंटी शंकर सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा, धारा 504/506 आईपीसी से संबंधित वारंटी मदन मोहन पुत्र प्रेम सागर निवासी ग्राम गढीनेगी थाना कुण्डा, धारा 135 विधुत अधिनियम से संबंधित वारंटी रामअवतार सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी रोहित कुमार पुत्र मनीपाल सिंह निवासी ग्राम चैती थाना आईटीआई, धारा 147/148/323/504 आईपीसी से संबंधित वारंटी अतीक पुत्र लतीफ निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुण्डा, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी मौ. अनीस पुत्र मौ. याकूब निवासी ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुण्डा हाल निवासी कोर्ट कम्पाउंड काशीपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कैलाश देव, होशियार सिंह, नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल, जोगेन्द्र सिंह, सुमित पंवारव योगेश चौधरी थे।