श्रम विभाग की ओर से बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जून माह में विशेष अभियान चलाया जा रहा
जसपुर। श्रम विभाग की तरफ से बालश्रम उन्मूलन को लेकर जून माह में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित और मजिस्ट्रेट ऑफ सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती हरनीत कौर ने गुरुवार को शहर में जगह-जगह छापेमारी की। इस दौरान साढ़े तेरह वर्षीय बालक से बाल श्रम कराने वाले एक संचालक का चालान किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) के अंतर्गत पूरे जून माह में जनपद उधमसिंहनगर में बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। रुद्रपुर व बाजपुर के बाद जसपुर में कार्यवाही की गई है। उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि वे बालश्रम न करायें। कानून का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही आमजन से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का भविष्य संवारें। उन्हें पढ़ाएं, लिखाएं। किसी भी दशा में बच्चों को काम करने न भेजें। कार्यवाही के दौरान सेन्टर कोऑर्डिनेटर चाइल्डलाइन उधमसिंहनगर सायरा बानो व नंदनी वर्मा टीम मेंबर चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर भी मौजूद रहे।