जैतपुर घोसी में आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

खबरे शेयर करे -

जैतपुर घोसी में आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

काशीपुर। जैतपुर घोसी गांव स्थित आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आईटीआई थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुर घोसी में हुण्डई शोरूम के सामने आम के बाग की देखरेख करने वालों ने अनेकों बन्दरों को जहर देकर मार दिया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी। आम के बाग में जाकर तलाश करने पर बाग के पूर्वी कोने में आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 7 बंदरों के शव बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। आम के बगीचे में काम करने वालों से कठोरता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बंदर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे जिस कारण उन्हें जहर देकर मारा गया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर आसपास के लोगों में समुदाय विशेष के प्रति काफी आक्रोश व गुस्सा व्याप्त होने के कारण बाग के ठेकेदारों जान मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली, इमामउद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी चचैट, थाना शीशगढ़,
जिला बरेली, छोटे खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली, इमरान पुत्र इकरार निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली, अफजाल पुत्र नबी हसन निवासी दुनका थाना शाही जिला
बरेली, अनवार पुत्र हमीद निवासी दुनका थाना शाही जिला बरेली,
इकरार शाह पुत्र अबरार शाह निवासी दुनका थाना शाही, जिला बरेली,नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी दुनका, थाना शाही जिला बरेली,
और मुबारिक पुत्र जमील अहमद निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली (यूपी) को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 295(क) आईपीसी व 11 (5) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसआई जितेन्द्र कुमार, राकेश राय, दीवान सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र व दलीप बोनाल, कांस्टेबल महेन्द्र नयाल, गिरीश काण्डपाल व नवीन रजवार शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *