कुण्डा पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार
काशीपुर। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा 64 पाउचों में भरी करीब 21 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में सूर्या चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व उनकी टीम द्वारा दौराने चेकिंग काशीपुर-ठाकुरद्वारा मुख्य सड़क पर सेल टैक्स ऑफिस के पास डिस्कवर बाइक संख्या-DLSSSA-7049 पर सवार बुद्धसिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी तुमङिया डाम नं.- 2, रामनगर को रोककर चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 64 पाउचों में लगभग 21 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद हुई। बरामदा माल के आधार पर अभियुक्त को धारा-60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है।