पत्नी को भरण पोषण धनराशि न देने वाले पति के खिलाफ न्यायालय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कुर्की और वसूली वारन्ट जारी किये

खबरे शेयर करे -

पत्नी को भरण पोषण धनराशि न देने वाले पति के खिलाफ न्यायालय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कुर्की और वसूली वारन्ट जारी किये

 

 

काशीपुर। न्यायालय के आदेश के बावजूद पत्नी को भरण पोषण धनराशि न देने वाले पति के खिलाफ न्यायालय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कुर्की और वसूली वारन्ट जारी किये हैं। साथ ही कार्यवाही नहीं करने पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध धारा 187 आईपीसी के तहत कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी दी है। वर्मा सुनार वाली गली, काजीबाग निवासी उबैदुर्रहमान पुत्र शमशाद हुसैन के खिलाफ उसकी पत्नी अंजुम इकबाल ने पारिवारिक न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया हुआ है। धारा 125 के अन्तर्गत इस मुकदमें की सुनवाई के दौरान परिवार न्यायालय ने उबैदुर्रहमान को अपनी पत्नी अंजुम इकबाल को प्रतिमाह दस तारीख को अन्तरिम भरण पोषण धनराशि अदा किये जाने के आदेश पारित किये थे, लेकिन उबैदुर्रहमान न्यायालय के आदेश की जानबूझ कर अवहेलना करता रहा। जिसके कारण पत्नी अंजुम इकबाल के अधिवक्ता कमल सक्सेना और संजय रूहेला के द्वारा न्यायालय को अवगत कराया गया कि उबैदुर्रमान न्यायालय के पारित आदेश की जानबूझ कर अवहेलना कर रहा है। अधिवक्तागण के तकों से सहमत होकर परिवार न्यायालय काशीपुर ने उबैदुर्रहमान के खिलाफ कुर्की और वसूली वारन्ट जारी करते हुए कोतवाल काशीपुर को आदेशित किया है कि उबैदुर्रहमान के पास जो कोई जंगम सम्पत्ति मिले, उसकी कुर्की (रिकवरी) कर लें और रिकवरी के बाद भी उबैदुर्रहमान के द्वारा 11 जुलाई से पहले धनराशि 23,150 रूपये नहीं दी जाती है तो कुकी की गई जंगम सम्पत्ति में से उतने भाग को नीलाम कर बेच दें जितनी उक्त राशि को चुकाने के लिये पर्याप्त हो। इसके साथ ही परिवार न्यायालय ने यह चेतावनी भी दी है कि उक्त जारी कुर्की वसूली वारन्ट पर कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय दंड संहिता की धारा 487 के अपराध व उचित धाराओं में सम्बन्धित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध संज्ञान लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उबैदुर्रहमान द्वारा अपनी पत्नी व सास के घर को बम से ड़ा दिये जाने की धमकी देने पर कटोराताल चौकी पुलिस के द्वारा विगत 19 जनवरी को उबैदुर्रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *