Homeउत्तराखंडएस सी गुड़िया आईएमटी में आयोजित जॉब फेयर में 50 विद्यार्थी चयनित

एस सी गुड़िया आईएमटी में आयोजित जॉब फेयर में 50 विद्यार्थी चयनित

Spread the love

*एस सी गुड़िया आईएमटी में आयोजित जॉब फेयर में 50 विद्यार्थी चयनित ।*

 

 

 

 

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के प्रांगण में 8 जुलाई को *जॉब फेयर 2023* का भव्य आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल एवं निदेशक (प्रशासन पी जी) पवन कुमार बक्शी ने संयुक्त रूप ने बताया कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी एवम ICA EDU Kashipur के संयुक्त तत्वाधान में 8 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित जॉब फेयर में देश की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनियों में पेटीएम, हिंदुस्तान वैलनेस, एबिक कैश, टेक महिंद्रा , माय मनी मंत्रा एवम सिद्धि इन्फोनेट ने संस्थान के बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, एवम एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का कई राउंड में साक्षात्कार लिए। फेयर मे संस्थान के कुल 124 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 50 विद्यार्थी निम्नलिखित कंपनी में चयनित हुए है । जिनमे एबिक कैश में 12, पेटीएम एवम हिंदुस्तान वेलनेस में 10-10 माय मनी मंत्रा में 7 टेक महिंद्रा में 5 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है इसके अतरिक्त सिद्धि इन्फोनेट में 10 विद्यार्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया गया। यहां बताते चलें कि यह पहला अवसर था जब एस सी जी आईएमटी संस्थान के प्रांगण में 6 कंपनीज एक साथ कैंपस प्लेसपेंट के लिए पधारी। यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर रहा । ज्ञात रहे कि संस्थान इससे पूर्व भी कई केंपस प्लेसमेंट आयोजित कर चुका है इस वक्त संस्थान के विद्यार्थी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। संस्थान की प्रबंध समिति इस ओर लगातार प्रयासरत रहती है कि संस्थान में शिक्षारत विद्यार्थियों को उच्च कंपनियों में प्लेस कराकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके इस हेतु लगातार कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से यह अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस अवसर पर सिद्धि इन्फोनेट से रितेश गोयल , टेक महिंद्रा से प्रशांत अग्रवाल , हिंदुस्तान वेलनेस से आयुषी सविता, पेटीएम से अमन गुप्ता, ऐबिक कैश, से निपुर विश्नोई , एवं माई मनी मंत्रा से रिया जैन उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर उनका चयन किया। विद्यार्थियों के चयन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, ICA EDU काशीपुर की निदेशक श्रीमती सपना अरोरा, संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार, प्राचार्य (यू जी) डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य (विधि) डॉक्टर आर एन सिंह, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा रजिस्ट्रार (विधि) सुधीर दुबे, डीन एकेडमिक (पी जी) मनीष कुमार अग्रवाल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं पंकज रावत सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!