Homeउत्तराखंडपांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज

पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज

Spread the love

पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज

 

 

काशीपुर। शिक्षा, खेल पंचायत राज्य युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक विभाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन हिमांशु, कपिल और पंकज विजेता रहे।

प्रतियोगिता संयोजक बीडीओ चिंताराम आर्य, बीईओ आरएस नेगी और जगजीत सिंह ने आज यहां खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 600 मी. दौड़ को हरी झंडी भी दिखाई, जिसमें हिमांशु प्रथम और गुरदीप द्वितीय रहे। वहीं, लंबी कूद और ऊंची कूद में कपिल प्रथम और विजय द्वितीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में पंकज प्रथम और वैभव द्वितीय रहे। वॉलीबॉल में न्याय पंचायत बांसखेड़ा की टीम विजेता और कुंडेश्वरी की टीम उप विजेता रही। बैडमिंटन के एकल में ओम दुहान ने प्रथम और शौर्य डोबरियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युगल में आनंद और अनय श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में बीईओ ने कहा पूर्व में आयोजित हुई खड़कपुर देवी पुरा, कुंडेश्वरी और बांसखेडा न्याय पंचायतों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित होने वाले खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी के साथ नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। यहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वजाहत खान, राइंका बांसखेड़ा प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार साहू, प्रधानाचार्य अमरनाथ मिश्रा, शिवालिक स्कूल प्रबंधक बीबी भट्ट, खेल समन्वयक सतीश विश्नोई, गौरव शर्मा, महेश चंद्र आर्य, देवेंद्र चौधरी, कौशलेश गुप्ता, नमिता पंत, ज्योति राणा, सीमा जोशी, रीतू गुप्ता, शिवानी शर्मा रहीं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!