केडीएफ़ ने काशीपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने के संबंध में एसपी काशीपुर अभय सिंह को अवगत कराया
काशीपुर। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को काशीपुर पुलिस सचारू रूप से दुरस्त करने के लिये संकल्पित है। काशीपुर रेलवे क्रासिंग जहां काशीपुर की जनता जाम से पीड़ित रहती है आज उसकी व्यवस्था का उदाहरण सर्वस्व दिया जाता है। इसी क्रम में काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ़) ने यात्री बसों को जगह-जगह रोक कर काशीपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने के संबंध में एसपी काशीपुर अभय सिंह को अवगत कराया। बताया कि मुरादाबाद रोड से टांडा तिराहा की ओर आने-जाने वाली बसों ने रोक कर बस स्टॉप बना दिया है। इससे वहां हमेशा जाम लगा रहता है और इस जाम से जनता परेशान रहती है। केडीएफ़ द्वारा बताई गई इस समस्या का संज्ञान लेते हुए एसपी अभय सिंह ने तुरन्त कार्यवाही कर बसों को अवैध रूप से रोकने व उनके व्यवस्थित रूप से चलने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में और सुधार आयेगा। शीघ्र ही थ्री-व्हीलर को भी व्यवस्थित करने हेतू प्रयास किये जा रहे हैं। केडीएफ़ अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि केडीएफ पुलिस अधीक्षक एवं समस्त पुलिस अधिकारियों का आभारी है जिनके द्वारा “ ख़ुशहाल काशीपुर” के लिये आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई।