Homeउत्तराखंडचंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत स्वयं सेवियो...

चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत स्वयं सेवियो द्वारा रक्तदान दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

Spread the love

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत रक्तदान दिवस पर स्वंय सेवियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी, जो महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार एवं महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वन्दना सिंह ने स्वंयसेवियों को रक्त की शरीर में आवश्यकता, महत्व, लाभ व रक्तदान के समय ध्यान देने वाली सावधानियों की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गीता मेहरा द्वारा रक्तदान से सम्बन्धित पोस्टर बनवाकर स्वंय सेवियों को जागरूक किया। इस अवसर पर डाॅ. मन्जु सिंह, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. रंजना, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. मंगला, श्रीमती मीनाक्षी पन्त आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!