जु–जित्सू पदक विजेताओं को किया सम्मानित, हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर, (नानकमत्ता)। जेसीज पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम, रुद्रपुर में जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय जु-जित्सू  प्रतियोगिता में दक्ष स्पोर्ट्स अकेडमी नानकमत्ता के जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 12 स्वर्ण, 7 रजत व 5 कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नानकमत्ता क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रविवार को फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल में दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता के.डी. गहतोड़ी व विशिष्ट अतिथि इंदरपाल सिंह मान ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अथिति के.डी. गहतोड़ी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, खेल के द्वारा न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि खेल अब बहुत तेजी से रोजगार का जरिया भी बनता जा रहा है। खेल के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने सहित सरकारी नौकरी प्राप्त करने का भी मौका बना रहता है।
एवं इंदरपाल सिंह मान ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों में आगे आने का आह्वान किया तथा खेल और पढ़ाई के महत्व में रोशनी डाली।
स्पोर्ट्स अकैडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई किशोर सिंह ने बताया कि विगत सप्ताह रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जिला जु–जित्सू प्रतियोगिता में अकैडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण 7 रजत व 5 कांस्य पदक जीत कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर उप विजेता बना।
जानकारी देते हुए दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष शंकर बसेड़ा ने एकेडमी की स्थापना काल से अब तक मिली तमाम उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने खेल संबंधित साजो सामान की कमियों का जिक्र करके भी समाज के सक्षम लोगों से आगे बढ़कर खेल एवं खिलाड़ियों की मदद करने का आह्वान किया। जिस पर समारोह में अथितियों एवं अन्य लोगों ने यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया। तथा जू–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव सेंसई ऋषि पाल भारती ने जू–जित्सू खेल के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले सभी खिलाड़ियों को जल्द ही जिला जुजित्सू संघ द्वारा जुजित्सू प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर एडवांस तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ओर उन्होंने अकेडमी के प्रशिक्षक सेंसई किशोर सिंह की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा की पहचान करके उनको बेहतर मार्गदर्शन देकर उनको प्रोत्साहित करते है। ओर खेल क्षेत्र में लगातार दक्ष स्पोर्ट्स अकेडमी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दे रहा है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पदक पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल महामंत्री देवकी थापा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश अटवाल, हीरा देवी, नवीन अटवाल, राजीव राना, सुखदेव सिंह, भागीरथी चंद, मानसी बसेड़ा आदि लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *