मेडिकल स्टोर में चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने अदालत के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी समेत दवाईयां चोरी किये जाने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम पैगा निवासी मौ. उसमान पुत्र कलुआ ने अदालत को दिये प्रार्थनापत्र में कहा कि गांव में ही उसका बैटर ड्रग मार्ट के नाम से मेडिकल स्टोर है। बीती 27 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर उसमें रखी डेढ़ लाख की नकदी समेत महंगी दवाईयां, मिल्क पाउडर, साबुन आदि सामान चोरी कर ले गये। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी तो कोई कार्रवाई न होने पर अदालत की शरण ली। पुलिस ने अदालत के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।