Homeउत्तराखंडप्रदेश भर में 3 दिन पूर्व से हो रही बारिश से काशीपुर...

प्रदेश भर में 3 दिन पूर्व से हो रही बारिश से काशीपुर में लोगों की बढ़ी दुश्वारियां

Spread the love

काशीपुर। प्रदेश भर में तीन दिन पूर्व से हो रही बारिश ने काशीपुर में भी लोगों की दहशत व दुश्वारी बढ़ा दी है। लगातार बारिश के चलते रामनगर से कोसी बैराज का पानी छोड़ने से ढेला नदी एकाएक उफना गई, जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौका मुआयना कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। रामनगर कोसी बैराज से ढेला नदी में आज सुबह छह बजे से पानी छोड़ा जाने लगा। पानी छोड़ने से ढेला नदी का जल स्तर बढ़ गया और पानी पास की ढेला बस्ती में घुस गया। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये । उन्होंने कटाव वाले स्थान पर मिट्टी भरान के निर्देश दिये। उधर, तहसीलदार अक्षय भट्ट ने कहा कि ढेला नदी में जल स्तर सामान्य है। बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। बाढ़ राहत केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही बाढ़ चौकियों को भी निर्देशित कर दिया गया है। पटवारियों को भी संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पुरुषोत्तम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने को विभागीय संसाधन उपलब्ध हैं। विभाग के एसडीओ, बेलदार व लेबर पूरी तरह मुस्तैद हैं। वायरलैस सिस्टम भी सक्रिय है। इधर, ढेला बस्ती के आसपास के वाशिंदों ने प्रशासन के इंतजामों को नाकाफी बताया है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!