Homeउत्तराखंडमहुआखेड़ागंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंधित प्लास्टिक से कैरीबैग...

महुआखेड़ागंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंधित प्लास्टिक से कैरीबैग (पॉलिथीन) बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

Spread the love

काशीपुर । महुआखेड़ागंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबन्धित प्लास्टिक से कैरीबैग (पॉलीथीन) बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 38 कुन्टल तैयार माल कब्जे में लिया गया है। महुआखेड़ागंज पालिका द्वारा दी गई जानकारी के बाद छापेमारी उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा की गई। छापेमारी के बाद उपजिलाधिकारी अभय प्रताप ने बताया कि पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना एवं राज्य सरकार की अधिसूचना सं0-84 / 2021 के द्वारा प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक से बने समस्त सामानों / वस्तुओं का निर्माण / भण्डारण / विक्रय एवं उपयोग किये जाने पर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पालिका द्वारा लगातार छापेमारी कर माल को जब्त करते हुए सम्बन्धित को आर्थिक रूप से नियमानुसार दण्डित करने का भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में पालिका के युद्ध स्तर पर किये जा रहे छापेमारी के उपरान्त भी प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक से बने समस्त सामानों / वस्तुओं की बिक्री स्थानीय बाजार में कम तो हुई है, परन्तु पूर्णतः बन्द नहीं हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि पालिका को एक सप्ताह पूर्व से जानकारी प्राप्त हुई थी कि पालिका क्षेत्र में ही कहीं पोलोथीन कैरीबैग एवं प्लास्टिक के गिलासों का उत्पादन हो रहा है।

पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों सहित आम जनमानस के द्वारा सामानों का निर्माण करने वाली कम्पनी का पता लगाने हेतु अभियान चलाया गया। लगातार प्रयास के बावजूद भी पालिका सफल नही हो पा रही थी। आज प्रातः सूचना मिली कि पालिका क्षेत्र के नन्दनगर औद्योगिक आस्थान फेस-1 में कोई बेनाम कम्पनी प्रतिबन्धित पोलोथीन कैरीबैग व्यापक मात्रा में तैयार कर रही है। सूचना पाते ही तत्काल ही पालिका द्वारा अपने पूरे छापामार दल के साथ सूचना के आधार पर भारत प्लास्टिक कम्पनी पर छापा मारा गया, जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट से दाना तैयार करने उसके उपरान्त पोलोथीन कैरीरोल बनाने के उपरान्त अलग-अलग मशीनों से कैरीबैग तैयार करने एवं लेवर द्वारा पैकेजिंग का कार्य भी मौके पर होता पाया गया। पालिका द्वारा छापे की सूचना उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड काशीपुर को दी गयी। इस मामले की जानकारी अपर जिला अधिकारी प्रशासन एवं वि० / रा० ऊधमसिंहनगर को भी स्थिति से अवगत कराया गया जिससे समस्त विभागों एवं अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र मौके पर पहुँचकर तैयार माल को कब्जे में लेकर चालू फैक्ट्री की मशीनें बन्द कराकर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। जिसमें लगभग 29 कुन्टल तैयार माल पालिका के स्वच्छता पार्क भण्डार ग्रह में सुरक्षित रख दिया गया है। छापामारी के साथ-साथ जानकारी प्राप्त हुई कि बगल की गोपाल प्लास्टिक कम्पनी द्वारा भी प्रतिबन्धित प्लास्टिक के सामानों का निर्माण कर रही है। छापा मारने पर प्रतिबन्धित प्लास्टिक के गिलास व्यापक मात्रा में भण्डारित पाये गये परन्तु सभी प्रकार की मशीने बन्द पाये जाने पर उनको भी विभागीय अधिकारियों द्वारा सील करते हुए तैयार माल लगभग 9 कुन्टल ( 142 पेटी) कब्जे में लेकर पालिका के उपरोक्त भण्डार ग्रह में सुरक्षित रख लिया गया है।

इस छापामार कार्रवाई के दौरान अभय प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी, अक्षय भटट तहसीलदार, नरेश गोस्वामी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर एवं यशवीर सिंह राठी अधिशासी अधिकारी, पियूष अग्रवाल प्रभारी सफाई निरीक्षक, राव मजहर खान लेखा लिपिक नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज की पूरी टीम मौजूद रही।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!