Homeउत्तराखंडरोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गुरु...

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गुरु नानक स्कूल में डॉ इला मल्होत्रा ने बालिकाओं को संबोधित किया

Spread the love

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गुरु नानक स्कूल में डॉ इला मल्होत्रा ने बालिकाओं को संबोधित किया

 

 

काशीपुर। क्षेत्र की प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डा. इला मेहरोत्रा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी प्रतिभाएं एवं गुण हैं उन्हें वे छिपाएं नहीं, वरन् उन्हें सामने लाने का प्रयास करें। डा. मेहरोत्रा रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गुरूनानक गल्र्स स्कूल में आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने बालिकाओं को स्वास्थ्य रक्षा हेतु स्वच्छता संबंधी सुझाव दिए तथा भ्रामक बातों से परे आधुनिक सोच को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर बालिका को घर संभालने के अलावा बाहरी परिवेश में सिर उठा कर जीने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। उसे एक सशक्त नारी के रूप में उभरने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही क्लब की कोषाध्यक्ष डा. सोनल मेहरोत्रा ने रोगों, कीटाणुओं से बचने के लिए हाथ धोने पर प्रमुखता से बल देते हुए हाथ धोने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. इला मेहरोत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। क्लब की अध्यक्ष डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए बालिकाओं से साहस एवं कर्मशीलता के पथ पर चलने का आहवान किया। अंत में क्लब की सचिव सुरूचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य, अध्यापिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!