*गुलदार का पिंजरे की पकड़ में आकर भाग जाना और भी खतरनाक हो गया है…संसद अजय भट्ट*
काशीपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं नैनीताल उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर में गुलदार की दस्तक को गंभीरता से लेते हुए जल्द पकड़े जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि गुलदार के मामले में जिला अधिकारी से बात हुई है। कि गुलदार के काशीपुर क्षेत्र के रिहायशी इलाके में आना अत्यंत खौफनाक है और पकड़ में आने के बाद पिंजरे से गुलदार का भाग जाना और भी खतरनाक है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी जगह जहां गुलदार या जंगली जानवर जो मानव जीवन के लिए खतरनाक हो सकते हैं, वहां पिंजरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो पहले से ही पिंजरे लगे हुए हैं लेकिन उनकी संख्या अब और बढ़ा दी जाएगी। उधर, गुलदार को पकड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन अब पूरी तरह हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने वन व राजस्व विभाग के साथ उन इलाकों का दौरा किया जहाँ तेंदुआ देखे जाने की सूचनायें आ रही है। कौशांबी, द्रोणासागर टीला, मानपुर रोड प्रभु बिहार, गिरीताल आदि क्षेत्रों में लोगों ने तेंदुआ देखा है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने वन व राजस्व कर्मियों को बुलाकर तेंदुआ देखे जाने की सड़क के आसपास रहने वाले कई घरों में सीसीटीवी फुटेज चैक की।उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने इस दौरान वन विभाग कर्मियों के साथ पैदल घूमते हुए नागरिकों से जानकारी लेने के साथ ही उनसे सावधानी बरतने को कहा। खासकर छोटे बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। वन कर्मियों ने क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों में भी तलाशी अभियान चलाया। वहीं वन विभाग के कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहकर निगरानी करने को निर्देशित किया।