Homeउत्तराखंडश्री_राम_कथा_का_कलश_यात्रा_से_शुभारंभ

श्री_राम_कथा_का_कलश_यात्रा_से_शुभारंभ

Spread the love

श्री_राम_कथा_का_कलश_यात्रा_से_शुभारंभ

बाजपुर।शुगर फैक्ट्री रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री राम कथा का शुभारंभ आज अनाज मंडी स्थित मंदिर से कलश यात्रा के माध्यम से हुआ o नगर में विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया l प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य रवि शंकर जी महाराज के मुखारबिंद से अगले सात दिनों तक कथावाचन रहेगा l कार्यक्रम संयोजक यशपाल राजहंस ने बताया कि 496 वर्षों की प्रतिक्षा, हिंदुओं के 74 बार के घोर संघर्ष व 4 लाख हिंदुओं के बलिदान के फलस्वरूप अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर प्रशस्त हुआ है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होना तय हुआ है l उसी उपलक्ष्य में नगर बाजपुर में “श्री राम कथा” का आयोजन किया जा रहा है l उन्होने समस्त सनातन धर्मियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण हेतु अवश्य पधारें । इस मौके पर लता गोयल, कुसुम सैनी, गीता चंद्रा, साधना द्विवेदी, अंजली, सरोज , प्रमिला, सोनी, पुष्पा, शकुन्तला, मीरा,मंजू, राधा, कार्यक्रम संयोजक यशपाल राजहंस, व्यवस्थापक तेज प्रकाश शर्मा, विहिप नगर अध्यक्ष राजकुमार चंद्रा, विहिप प्रखंड मंत्री राम बहोरे पाठक, नगर संयोजक बजरंग दल प्रशांत पांडे, सह संयोजक मनोज कुमार, पं. अंकुर शर्मा, बंशीधर मिश्रा, विवेक पाण्डेय, रिंकू शर्मा, सुभाष चंद्र, श्याम कार्तिक, सोमपाल, भीम सिंह चौहान, अभिषेक, डालचंद, राकेश कुमार, प्रदीप वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे ।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!