काशीपुर। सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये, जबकि घायलोंका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जनपद रामपुर के दढ़ियाल थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर निवासी मेहंदी हसन (60) पुत्र अली हसन काशीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाते थे। वृहस्पतिवार शाम वह ग्राम धीमरखेड़ा में ई-रिक्शा से सवारी उतार रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मेहंदी हसन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उधर जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ अंतर्गत ग्राम पुक्खावाला प्रेमनगर निवासी रामपाल (45) फूल सिंह जसपुर निवासी अपने साले व ससुर के साथ जहानाबाद में धार्मिक स्थल पर गये थे। बीते दिवस वह ट्रेन से काशीपुर पहुंचने के बाद टैम्पो सं. यूके18टीए-1222 में सवार होकर जसपुर जा रहे थे कि इस दौरान शिवराजपुरपट्टी चौकी के निकट आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये। टैम्पो डम्पर में जा घुसा और उसमें सवार रामपाल की मौत हो गई, जबकि साला-ससुर समेत चार लोग घायल हो गए।