Homeउत्तराखंडघर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने करीब दो...

घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन के खिलाफ किया केस दर्ज

Spread the love

 

 

काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी खरमासा कालोनी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह टाटा मोटर काशीपुर में नौकरी करता है। बीती 23 अगस्त की सायं काम से घर लौटा तो देखा कि रंजीत उर्फ लाला, मन्नु, भूरा पुत्रणण विजय सिंह, दारा सिंह पुत्र शिवचरन, बनवारी पुत्र पनवेरी, दीपक पुत्र बनवारी, अजय, विजय पुत्र कुमर सेन, सुखवीर सिंह पुत्र विजय, छोटू पुत्र सुखवीर, परदेव , रामभरोसे, सुरेश पुत्रगण पनवेरी एकराय होकर हमारे परिवार पर पाटल, लाठी डंडे, राॅड व ईटों से हमला कर रहे थे। आरोप है कि अनिल के पहंुचने पर हाथों में पाटल लिये अजय व लाला ने उस पर भी हमला कर दिया। सिर में गम्भीर चोट आने वे वह जमीन पर गिर गया। होश आया तो देखा कि परिवार के अन्य लोगों को भी गम्भीर चोटें आयी हैं।
तहरीर में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति हमसे इसलिए दुश्मनी रखते हैं कि इन्होंने कालौनी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और हम लोगों ने इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एप्लीकेशन पर अंगूठा हस्ताक्षर किये थे। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष के सुखविर सिंह पुत्र विशनी ने पुलिस में तहरीर सौंपकर राधेश्याम पुत्र तेजपाल, अनिल पुत्र राधेश्याम, देवा पुत्र राधेश्याम, गुलशन पुत्र राधेश्याम, दीपक पुत्र राधेश्याम, राजपाल पुत्र तेजपाल, अरुण पुत्र प्रेम, भोले पुत्र नामालूम, रवि पुत्र भोले, अतरकली पत्नी भोल, रामऔतार पुत्र नामालूम, अशोक पुत्र रामऔतार, एवन पुत्र रामअवतार, रमेश पुत्र रामऔतार, छबचरनी सिहं पुत्र भगवान दास, सोहन सिंह पुत्र भगवान सिंह, संजय पुत्र विशम्भर, राजेश पुत्र रामचरन पर आरोप लगाया कि 23 अगस्त की सायं उसका बेटा छोटू एंव पोता शिवा साइकिल से खरमासा बाजार सामान लेने गये तो विपक्षीगण ने उन्हें बाजार में घेर लिया और गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर घर आने पर उक्त लोग
घर में घुस आये और मारपीट व गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!