काशीपुर में नकली गुटखा व पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा अब हुई बड़ी कार्यवाही

खबरे शेयर करे -

*काशीपुर में नकली गुटखा व पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा*

 

 

 

 

*प्रशासन ने छापा मारकर फैक्ट्री को किया सील*

 

 

काशीपुर। प्लास्टिक पर प्रतिबंध के “सुप्रीम” आदेशों की अवहेलना करते हुए भारी मात्रा में पॉलिथीन बना रही एक फैक्ट्री पुलिस टीम ने छापा मारकर सील कर दी। मौके से पुलिस ने पॉलिथीन बनाने वाली मशीन व भारी मात्रा में तैयार पॉलिथीन बरामद की है। यहीं पर ब्रांडेड कंपनी के नकली गुटखा व रैपर भी पुलिस टीम को मिले। सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित हरिया वाला चौक के समीप गांव बसई इस्लामनगर में एमएच प्लास्टिक इंडस्ट्री है। फैक्ट्री में लंबे समय से गुटखा जगत की तीन कंपनियों का नकली उत्पाद तैयार किया जा रहा था। पुलिस टीम ने मंगलवार सांय फैक्ट्री में छापा मारा तो देखा कि फैक्ट्री में पॉलिथीन के साथ ही नकली गुटखा व रैपर भी बनाए जा रहे थे। छापेमारी के दौरान किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं जाने दिया गया। फैक्ट्री मालिक लाइसेंस नहीं दिखा सका। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार राकेश चन्द्र ने बताया कि फैक्ट्री सीज कर दी गई है। वहीं, एसआई मनोहर चन्द ने बताया कि फैक्ट्री कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *