



*सावधान ! काशीपुर में पकड़ा गया नकली गुटखा*
काशीपुर। यदि आप गुटखा खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये। वैसे तो गुटखा चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन बावजूद इसके यदि आप इसका शौक फरमाते हैं तो आपको सावधानी बरतनी ही होगी। जी हां, ऐसा इसलिए कि नामी ब्रांडों के गुटखों की नकली खेप तैयार कर बाजार में उतारी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा की गई छापामारी में इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, मंगलवार सायं पुलिस टीम ने सूर्या चौकी क्षेत्रांतर्गत हरियावाला चौक के समीप ग्राम बसई इस्लाम नगर की एक फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां गुटखा जगत की नामी कंपनियों का नकली उत्पाद तैयार होता पाया गया। पुलिस ने नकली गुटखा और रैपर कब्जे में ले लिए। तो हुई न वही बात कि गुटखा चबाएं, लेकिन सावधानी के साथ।