



*पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ किया केस दर्ज*
काशीपुर। पुलिस ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल करने के आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुंडेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी कुमेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 24 अगस्त की सायं उसके पिता रामचरण सिंह गांव की सड़क से पैदल घर आ रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार जग्गी उर्फ गुरमेल पुत्र पोला सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।