Homeउत्तराखंडभारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के निवारण की मांग को...

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

*भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

 

 

 

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। बारह सूत्रीय ज्ञापन में

प्रदेश में एमएसपी की गांरटी का कानून लागू कर किसानों की सभी

फसलों को एमएसपी के दायरें में लाये जाने, गन्ना मूल्य 500

रू. प्रति कुन्तल किये जाने, पर्वतीय किसानों की चकबन्दी होने और उनकी फल, सब्जी आदि फसलों का मंडी पहुचंने का ट्रांसपोर्ट खर्चा सरकार द्वारा वहन करने, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ किये जाने, किसानों

के घरेलू मीटर के भी न्यूनतम चार्ज लिये जाने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाये गये सभी मुकदमे वापस लिये जाने, धान खरीद 4 अक्टूबर से चालू करने तथा आरएफसी व एफसीआई के तौल

केन्द्र अधिक से अधिक लगाये जाने और नमी काटकर सीधे राइस मिल में तौले जाने

की सुविधा भी गत वर्ष की तरह जारी रखे जाने, सभी सांसदों व विधायकों की वेतन वृद्धि वापस लिए जाने और एक ही पेंशन का

प्रावधान किये जाने, प्रदेश में सीपीयू द्वारा किया जाने वाला अत्याचार बंद कर सौ-दो

सौ से अधिक चालान न करने,

गन्ना चीनी मिल नवंबर के पहले सप्ताह में चलाए जाने, बिजली के प्राइवेट मीटर नहीं लगाने तथा काशीपुर चीनी मिल से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, मनप्रीत सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, प्रेम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कश्मीर सिंह, इकबाल सिंह, बलजिंदर सिंह संधू आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!