Homeउत्तराखंडप्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और इंजेक्शन बेचकर कमाई गई रकम के साथ पुलिस...

प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और इंजेक्शन बेचकर कमाई गई रकम के साथ पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और इंजेक्शन बेचकर कमाई गई रकम के साथ एसओजी पुलिस टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के दिशा निर्देशन में एसओजी काशीपुर द्वारा चौकी सुल्तानपुर पट्टी पुलिस टीम के साथ मिलकर गड्ढा कालौनी आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में छापेमारी कर रिहाना बेगम पत्नी मोहम्मद कलीम निवासी गड्ढा कालोनी आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी को 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व इंजेक्शन बेचकर कमाए गए 9190 रुपए समेत गिरफ्तार किया गया। रिहाना के विरुद्ध थाना बाजपुर में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसओजी एसआई ललित बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, खीम सिंह, दीपक कठैत, दीवान बोहरा, विनय कुमार, प्रदीप कुमार तथा चौकी सुल्तानपुर पट्टी उप निरीक्षक जगत सिंह शाही कांस्टेबल संतोष सिंह व महिला कांस्टेबल कलावती और महिला पीआरडी शारदा शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!