काशीपुर।न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने रम्पुरा व कुण्डेश्वरी क्षेत्र से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर धारा 147,148, 308, 323, 325, 504, 506 आईपीसी के वारंटी रवि सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के वारंटी सोनू सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के वारंटी मान सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा काॅलोनी लाइनपार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीवान गिरी, मुकेश कुमार, हरि सिंह, दीवान गिरी व त्रिभुवन सिंह शामिल थे।