प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता लीग मैराथन का आयोजन किया गया
काशीपुर। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता लीग मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का मेयर मेयर ऊषा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा वृह्द रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर नगर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी ने पीएम मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों का सौभाग्य है जो हमारे देश की बागडोर यशस्वी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। उनके अब तक के नौ साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं जिसके चलते आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता लीग मैराथन नगर निगम से प्रारंभ होकर द्रोणा सागर से होते हुए छठ पूजा कार्यस्थल पर पहुंची। उक्त मैराथन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवंजनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भारी बरसात के बावजूद नगर निगम द्वारा नगर के कई हिस्सों में वृह्द रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने नगर वासियों से आहवान किया कि वह नगर को भी पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के उपयोग को त्यागते हुए कपड़े के थैले को अपनी रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।