बीए में कमला भट्ट एवं एमए शिक्षाशास्त्र में पूर्णिमा राना ने किया कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल टॉप और बीए में प्रेरणा राना रही दूसरे स्थान पर मिलेगा सिल्वर मैडल
नानकमत्ता। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब की छात्राओं ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के आगामी की दीक्षांत समारोह वर्ष 2024 में पदक जीत कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीए की छात्राएँ कमला भट्ट ने 77.90 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय से गौरादेवी गोल्ड मैडल/कुलपति गोल्ड मैडल तथा प्रेरणा राना ने 76.90 प्रतिशत अंकों के कुलपति सिल्वर मैडल पदक विजेता हेतु नामित है। ईधर एमए शिक्षाशास्त्र में विश्वविद्यालय की सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी सूची में पूर्णिमा राना ने 78.47 प्रतिशत अंकों के साथ कुलपति गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। महाविद्यालय संरक्षक बाबा सुरेन्दर सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला समेत महाविद्यालय शिक्षकगणों ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। महाविद्यालय प्राचार्य ने अवगत कराया कि वर्तमान तक महाविद्यालय के कुल 15 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पदक हासिल किए हैं।