Homeउत्तराखंडगुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह का हुआ आयोजन

गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह का हुआ आयोजन

काशीपुर गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल की जैतपुर रोड स्थित शाखा में कक्षा 4 के समस्त विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को सराहा।
बच्चों द्वारा कारगिल युद्ध का नाट्य प्रस्तुत किया,अंग्रेजी और हिंदी कविता के माध्यम से कारगिल वीरों की गाथा सुनाई, गीत ‘ए वतन ऐ वतन’ गाकर सभी को भावुक कर दिया, इसके अलावा ‘छल्ला’ नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया , विशेष व्यक्तित्वों द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को भी स्मरण कर उन्हें सम्मानित किया। बच्चों ने इस समारोह में अपनी संवेदनशीलता और भावुकता का प्रदर्शन किया और सभी उपस्थित लोगों को गहरी भावनाओं से प्रभावित किया।
कारगिल के सच्चे देश भक्त श्री विजय पाल जी ने अपना कारगिल युद्ध का अनुभव बच्चों द्वारा सांझा किया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री नीरज कपूर जी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । डायरेक्ट श्रीमती वसुधा कपूर जी, प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी एवं स्कूल इंचार्ज श्रीमती शुभांगी शर्मा जी ने बच्चों को उनके कठिन परिश्रम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं दी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!