काशीपुर। लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करों एवं वारंटियों के विरुद्ध पुलिस का धरपकड़ अभियान जिलेभर में युद्ध स्तर पर जारी है।

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करों एवं वारंटियों के विरुद्ध पुलिस का धरपकड़ अभियान जिलेभर में युद्ध स्तर पर जारी है।
इसी क्रम में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 32 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मंजू नाथ टीसी जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में ललता प्रसाद पुत्र गंगाराम निवासी टांडा उज्जैन को चौकी क्षेत्र से 34 पाउच कच्ची शराब के साथ रेलवे फाटक शुगर मिल रोड टांडा उज्जैन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उधर,
वारंटियो के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी वीरेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी जाटव सभा टांडा उज्जैन काशीपुर तथा धारा 379/ 411 आईपीसी के वारंटी इकबाल पुत्र कमल शाह निवासी चौबे का मजरा धीमरखेड़ा थाना आईटीआई को गिरफ्तार किया है। अवैध शस्त्र के संबंध में कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शमशेर पुत्र शमसुद्दीन निवासी काली बस्ती काशीपुर को नाजायज चाकू के साथ जाटव सभा टांडा उज्जैन क्षेत्र से गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी इंचार्ज
मनोज जोशी, उप निरीक्षक कंचन पलाडिया,
कांस्टेबल जगत सिंह,
दिनेश त्यागी,
रमेशपांडे, जोगिंदर आदि थे।


खबरे शेयर करे -