काशीपुर बार एसोसिएशन ने आलोक सिसोदिया के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में शोकसभा आयोजित कर काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य आलोक सिसौदिया के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी तथा शोकाकुल परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की गई। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, अमित कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, बृजेश कुमार, अनिल शर्मा, समर्थ विक्रम, राजाराम, नईम अहमद, सुंदर सिंह, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, रामकुँवर चौहान, सुरेन्द्र पाल सिंह, मनोज जोशी, गोपाल कृष्ण, आलोक माथुर, मौहम्मद नईम, सुहेल, आलम अंसारी, वकील सिद्दीकी संजय चौधरी, गिरिराज, गिरजेश खुल्बे, इंदर सिंह, नरेश व मुजीब अहमद आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।