Homeउत्तराखंडगुम हुए मोबाईल फोन को बरामद कर काशीपुर पुलिस द्वारा लौटाई गई...

गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद कर काशीपुर पुलिस द्वारा लौटाई गई चेहरे पर मुस्कान

Spread the love

गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद कर काशीपुर पुलिस द्वारा लौटाई गई चेहरे पर मुस्कान

काशीपुर। गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद कर काशीपुर पुलिस द्वारा लौटाई गई चेहरे पर मुस्कान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोनो को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए मोबाईल फोन का डाटा अपलोड कर उक्त पोर्टल पर निगरानी रखते हुए आज रमन मेहरोत्रा पुत्र अनिल कुमार मेहरोत्रा निवासी मौहल्ला ओझान नियर खत्री सभा रोड़ काशीपुर का मोबाईल फोन जो पूर्व मे गुम हो गया था, बरामद कर मोबाईल सुपुर्द किया गया। फोन प्राप्त कर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस टीम में
वरिषठ उपनिरीक्षक सतीश शर्मा,
हेड कांस्टेबल भारत सिंह व महिला कांस्टेबल प्रियंका कम्बोज थे।


Spread the love
Must Read
Related News