वर्षों से बदहाल काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की जल्द होगी काया कल्प

खबरे शेयर करे -

वर्षों से बदहाल काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की जल्द होगी काया कल्प

काशीपुर। वर्षों से बदहाल स्पोर्ट्स स्टेडियम की जल्द ही काया पलटने वाली है। यहां ऑलवेदर तरणताल, पावर लिफ्टिंग सेटअप, एथलेटिक ट्रैक, वॉलीबाल कोर्ट, पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था ने करोड़ों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
करीब चार दशक बाद स्टेडियम के जीर्णोद्धार होने की कवायद शुरू हो गई है। इसके निर्माण का जिम्मा पेयजल निर्माण निगम को सौंपा गया है। कार्यदायी संस्था ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। स्टेडियम में पुराने को ध्वस्त कर नया पवेलियन बनेगा। ऑलवेदर तरणताल तैयार किया जाएगा।बॉलीबाल और बास्केटबॉल कोर्ट का भी नव निर्माण होगा। खेल मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक और क्रिकेट के लिए पिच तैयार की जाएगी। बैडमिंटन हॉल और बहुउद्देशीय भवन में मरम्मत होगा। इसके अलावा रेस्टोरेंट की सुविधा की जाएगी। इस कार्य में करीब 40-45 करोड़ खर्च का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि
स्टेडियम बदहाल स्थिति में है। यहां एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबाल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, टेबल टेनिस आदि खेल संचालित होते हैं। देखरेख के अभाव में मुख्य द्वार से लेकर खेल मैदान बदहाल हो चुका है। वर्षों पुराना पवेलियन जर्जर हो चुका है। साधारण तरणताल में समय से प्रशिक्षण नहीं होता है। शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। सफाई तक नहीं होती है। पेयजल तक की खास व्यवस्था नहीं है। अब इसके कायाकल्प की जानकारी मिलने से खेलप्रेमियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस संबंध में नगर निगम महापौर दीपक बाली ने बताया कि बैडमिंटन हॉल और स्टेडियम के
निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को सौंपा गया है। डिजाइन और ड्राइंग तैयार हो चुकी है। संस्था प्रस्ताव तैयार कर शासन में रखेगी। स्टेडियम नए स्वरूप में दिखाई देगा। उधर, स्टेडियम प्रभारी महेश्वर नेगी ने कहा कि इस स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी आते हैं। स्टेडियम के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत स्टेडियम का कायाकल्प होना है, इसके जल्द होने के आसार हैं।


खबरे शेयर करे -