काशीपुर का सिद्धि विनायक अस्पताल एक बार फिर आया सुर्खियों में जानिए क्यों

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। काशीपुर का सिद्धि विनायक अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को ऑपरेशन के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते ठाकुरद्वारा नगरपालिका के सभासद की पत्नी की यहां मौत हो गई। हालांकि नवजात पूर्णत: स्वस्थ है। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल शांत कराया। शनिवार दोपहर ठाकुरद्वारा नगरपालिका के सभासद जुनैद आलम ने अपनी पत्नी साबिया को प्रसव पीड़ा होने पर सरवरखेड़ा क्षेत्र में मंडी चौकी के समीपस्थ सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी पत्नी का ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाई। इस दौरान नवजात स्वस्थ रहा लेकिन साबिया की अत्यधिक रक्तस्राव के चलते मौत हो गई। सूचना पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाबजान परिजनों के के साथ अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जसपुर, काशीपुर व आईटीआई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव उठा ले गए। साथ ही ऑपरेशन से संबंधित सभी कागजात भी ले गए। सीओ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। बताते चलें कि सिद्धि विनायक अस्पताल अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चित रहता है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *