-->

काशीपुर के समग्र विकास को लेकर KDF प्रतिनिधि मंडल ने वाइस चेयरमैन जय कृष्ण (IAS) को सौंपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

काशीपुर के समग्र विकास को लेकर KDF प्रतिनिधि मंडल ने वाइस चेयरमैन जय कृष्ण (IAS) को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। काशीपुर के समग्र एवं योजनाबद्ध विकास को लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (KDF) का एक प्रतिनिधि मंडल जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन श्री जय कृष्ण (IAS) से मिला और नगर से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण विकासात्मक समस्याओं एवं प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर KDF के अध्यक्ष श्री राजीव घई ने वाइस चेयरमैन को अवगत कराया कि द्रोणासागर, जो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, को “13 डेस्टिनेशन – 13 डिस्ट्रिक्ट” योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के प्रथम चरण का कार्य कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

श्री घई ने आगे कहा कि द्रोणासागर के प्रथम चरण के स्थायी रखरखाव एवं संचालन हेतु माननीय मेयर श्री दीपक बाली जी की मांग का समर्थन करते हुए, KDF द्वारा यह आग्रह किया गया है कि द्रोणासागर क्षेत्र का रखरखाव नगर निगम काशीपुर को अधिकृत किया जाए, जिससे न केवल संपत्ति का बेहतर संरक्षण हो सके बल्कि लंबित द्वितीय चरण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। इससे काशीपुर को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

KDF प्रतिनिधि मंडल ने बाजपुर रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग द्वारा स्वीकृत अंडरपास के निर्माण कार्य का विषय भी प्रमुखता से उठाया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भूमि विवाद के कारण यह अत्यंत आवश्यक परियोजना लंबे समय से लंबित है, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस पर वाइस चेयरमैन से अनुरोध किया गया कि वे हस्तक्षेप कर संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान कराएं और अंडरपास निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने में सहयोग दें।

इस अवसर पर KDF के उपसचिव श्री चक्रेश जैन ने वाइस चेयरमैन से काशीपुर मास्टर प्लान को शीघ्र लागू किए जाने की मांग रखी, जिससे शहर का विकास सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित महावीर चौक के निर्माण कार्य में जैन समाज की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए वाइस चेयरमैन श्री जय कृष्ण (IAS) ने अवगत कराया कि काशीपुर में बहुत शीघ्र कई महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय विकास योजनाएं प्रारंभ होने जा रही हैं, जो नगर के विकास को नई गति प्रदान करेंगी। उन्होंने काशीपुर में सकारात्मक, सहयोगात्मक एवं विकासोन्मुख वातावरण बनाए रखने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

KDF ने आशा व्यक्त की कि प्राधिकरण एवं प्रशासन के सहयोग से काशीपुर शीघ्र ही एक आधुनिक, सुव्यवस्थित एवं पर्यटन व औद्योगिक दृष्टि से सशक्त नगर के रूप में विकसित होगा।
राजीव घई


खबरे शेयर करे -