



शरद पूर्णिमा को खिलाई जाएगी औषधियुक्त खीर
काशीपुर। मुख्य बाजार स्थित श्री राधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में शरद पूर्णिमा को तैयार औषधियुक्त खीर खिलाए जाने को लेकर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि चंद्रग्रहण को मद्देनजर रखते हुए नगर के संभ्रांत विद्वान आचार्यों से खीर बनाने व उसे रात्रि में रखने के समय परिवर्तन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाएगा। औषधालय के मंत्री अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा ने बताया इस अवसर पर देर शाम पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष शवांस रोगियों समेत अन्य लोग स्थानीय व बाहर से बड़ी संख्या में आकर औषधियुक्त खीर ग्रहण करने व अन्य आयुर्वेदिक दवाएं लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं। लम्बे अरसे से कार्यरत वैद्य डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि कोरोना समय में ग्रस्त लोगों ने औषधालय से आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद के प्रति लोगों में अधिक विश्वास रखना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता ने की। इस दौरान जेपी अग्रवाल, बीके गुप्ता, कौशलेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, एके सिंह समेत सदस्य मौजूद थे।