रामनगर रोड स्थित मिनरो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी शूटर्स देहरादून के लिए हुए रवाना
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित मिनरो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के सभी शूटर्स देहरादून के लिए रवाना हो गये हैं। उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन द्वारा 21वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सभी शूटर्स प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। काशीपुर स्थित मिनरो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक एशियन मेडलिस्ट राजीव चौधरी ने सभी शूटर्स को बधाई दी और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान मिनरो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक एशियन मेडलिस्ट राजीव चौधरी, मिनरो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच आकाश तोमर सहित समस्त शूटर्स मौजूद रहे।