नशे के विरूद्ध थाना-पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर पुलिस की बडी कार्यवाही

खबरे शेयर करे -

*नशे के विरूद्ध थाना-पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर पुलिस की बडी कार्यवाही ।

 

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त करने हेतु उत्तराखण्ड के सभी जनपदो पर थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स तस्करी /अवैध विक्री के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 04/12/2022 को अभियुक्त भास्कर बजेठा पुत्र प्रीतम बजेठा निवासी लालडाठ मल्ली बमोरी संजय कालोनी मुखानी नैनीताल , अभियुक्त रवि सिह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी नयागाँव 16 नम्बर पिरुमद्वारा रामनगर नैनीताल को 11.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुकगणों द्वारा पूछताछ में स्मैक खालसा ढाबे के मालिक बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा के यहाँ से लना बताया था तथा दोनो अभियुक्तों द्वारा बलदेव सिह उर्फ काले के मोबाईल नम्बर 7669902017 से वार्ता भी बताया था दौराने विवेचना उक्त नम्बर की आईडी बलदेव सिह उर्फ काले के नाम पर होने तथा अभियुक्तों की आपस में बात चीत होने की पुष्टि हुई अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले अपने ढाबे से फरार हो गया । उक्त सन्दर्भ में थाना पुलभट्टा में FIR NO- 193/22 धारा 8/21/27/29 NDPS ACT पंजीकृत किया तथा अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था माह दिसम्बर 2022 में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहन नगर के द्वारा अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले उपरोक्त के विरुद्ध 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था अभियुक्त बलदेव सिह उर्फ काले उपरोक्त को पुलभट्टा पुलिस द्वारा उसके ससुराल बडियोवाला जसपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया दौराने विवेचना यह बात प्रकाश मे आयी कि खालसा ढाबा के स्वामी द्वारा अपने ढाबे का अधिकांश हिस्सा NH-74 पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण व उपजिलाधिकारी किच्छा महोदय को पत्राचार कर खालसा ढाबा की जमीन की जाँच हेतु अनुरोध किया गया। मौके पर NHAI के अधिकारियो एंव तहसीलदार/पटवारी सिरौलीकला पुलभट्टा क्षेत्र द्वारा नाप तोल कर खालसा ढाबा का बायी तरफ का हिस्सा NH पर बना होना पाया गया NHAI के अधिकारियो द्वारा खालसा ढाबा स्वामी को नोटिस देकर उक्त अतिक्रमण हटाने को कहा गया परन्तु उसके द्वारा उक्त अतिक्रमण नही हटाया गया। दौराने जांच यह बात भी प्रकाश मे आयी कि उक्त ढाबा स्वामी द्वारा विगत 10 वर्षो से अवैध स्मैक का कारोबार कर नशे के पैसे से उक्त अतिक्रमण बढाया गया है । आज दिनांक 23-12-2022 को व NAHI के फील्ड आफिसर श्री निशान त्रिपाठी एंव उनकी टीम द्वारा पटवारी श्री नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी सितारगंज श्री ओमप्रकाश थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट व उनकी टीम के सहयोग से पुलिस की मौजूदगी मे उक्त अवैध अतिक्रमण/निर्माण ढाया गया जनपद मे नशे के विरूद्ध इस प्रकार की पहली कार्यवाही है। अन्य नशा बेचने वाले व नशा करने वाले लोगो को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही नशा तस्करो के विरूद्ध इस तरह की अन्य कार्यवाही की जायेगी।

*कार्यवाही टीमः-

 

*पुलिस टीम

क्षेत्राधिकारी सितारगंज  ओमप्रकाश,थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट , उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिगवाल,उ0नि0 दीपा अधिकारी , मय पुलिस टीम

NHAI टीम

निशान त्रिपाठी फील्ड आफिसर मय टीम

*प्रसाशनिक टीम*

नितिन कुमार पटवारी सिरौलीकला व टीम


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *