किच्छा। अजय तिवारी जो कि किच्छा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं और जो कि भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप मे देखें जा रहे हैं, उन्होंने अपना जनसंपर्क जमीनी स्तर से शुरू कर दिया है, उनका चुनाव निशान कैची है। अगर उनके जनसंपर्क की बात करी जाए तो युवाओं की काफी एक खास भीड़ उनकी तरफ चलती दिखाई दे रही है,
अजय तिवारी से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह राजनीति मैं राजनीति की परिभाषा को बदलने आए हैं,
और यह भी आश्वासन दिया कि इस बार निश्चित है की जब किच्छा के चुनाव का रिजल्ट आएगा वह सबको आश्चर्यजनक कर देगा, सूत्रों की माने तो अजय तिवारी, राजेश शुक्ला व तिलकराज बेहड़ के बीच में ही रहेगा त्रिकोणीय मुकाबला