Homeउत्तराखंडकिच्छा विधायक बेहड़ ने कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी अपनी शक्ति...

किच्छा विधायक बेहड़ ने कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी अपनी शक्ति का अहसास कराया

Spread the love

बेहड़ के शक्तिप्रदर्शन में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता शामिल नही

अपने दम पर की भारी भीड़

प्रदेश सरकार पर जमकर बोला हमला

भरत शाह /मनीष सिडाना
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने क्षेत्र में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ को दिखा कर अपने शक्तिप्रदर्शन का अहसास बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस को भी करा दिया है उन्होंने इस शक्तिप्रदर्शन में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को आमंत्रित नही किया था जिसके चलते कोई बडा नेता इस कार्यक्रम में नही पहुचा मंच में मात्र विधायक बेहड़ के करीबी कांग्रेस नेता ही दिखाई दिए
आपको बता दे किच्छा विधायक बेहड़ रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और हाल में जिला महामंत्री संगठन में योगेश चौहान की नियुक्ति से खासे नाराज़ है उनका कहना है की दोनों लोगो ने इनके साथ अभद्रता की थी शिकायत और नाराज़गी के बाद भी प्रदेश हाईकमान और जिला संगठन ने बेहड़ की नाराज़गी की परवाह नही की और दोनों लोग अपने पद पर है
जिसके बाद से बेहड़ ने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ आवाज़ उठा रखी है माना जा रहा है की ये शक्तिप्रदर्शन भी बेहड़ ने अपने दम पर कर कांग्रेस को अपनी अनदेखी का अहसास कराया है उन्होंने इशारो इशारों में कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष किये
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमले बोले उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है पैसो के दम पर अधिकारियों को पोस्टिंग दी जा रही है
बेहड़ ने कहा पूरे प्रदेश में खनन के नाम पर जमकर वसूली की जा रही हैं डम्पर के नंबर नोट किये जा रहे है
साथ ही उन्होंने धान खरीद पर भी सवाल उठाये
बेहड़ ने विद्युत विभाग के एमडी पर खुलकर हमला बोला उन्होंने कहा एमडी खुलेआम पैसे लेकर विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहा है
बेहड़ ने कहा किच्छा के लोगो ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है जिसका कर्जा वो क्षेत्र का विकास कर उतारेंगे उन्होंने लोकल पुलिस प्रशासन पर सत्ता के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया जनसभा में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी , पूर्व पालिकाध्यक्ष रुद्रपुर मीना शर्मा , हाजी सरवर यार खान , गुलशन सिंधी, बबलू चौधरी, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ , अरुण शुक्ला , राजीवप्रताप सिंह , जगरूप सिंह गोल्डी, निर्मल हंसपाल , सुनीता कश्यप, सिमरन कौर आदि मौजूद थे


Spread the love
Must Read
Related News