मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले किच्छा विधायक बेहड़, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

खबरे शेयर करे -

किच्छा। गत दिवस विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें किच्छा विधानसभा की जनसमस्याओं से अवगत कराया।
आज अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता में श्री बेहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री से पंतनगर यूनिवर्सिटी के वित्तीय बजट जोकि लगभग 37 करोड़ रूप है ,जिसमे से मात्र 3 करोड़ ही रिलीज किया गया है,जिसके कारण पंतनगर यूनिवर्सिटी की वित्तीय स्थिति बहुत खराब हो चुकी उसपर चर्चा हुई। पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण की स्वकृति के लिए काफी समय से मांग की जा रही है, सभी कार्यों की स्वकृति के लिए एस्टीमेट भी तैयार कर शासन को भेज दिए गए हैं,उसपर भी चर्चा की गई। शहरी निकायों द्वारा पर्यावरण मित्रों को 500 रु प्रति दिन किया जा रहा है,उसी क्रम में अन्य संस्थाओं में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों को भी 500 रु प्रति दिन दिए जाएं उसपर भी चर्चा हुई। किच्छा स्थित अस्पताल को तहसील स्तर पर उच्चीकरण को लेकर भी चर्चा हुई। कर्मचारियों को जो दैनिक वेतन 8000 मिलता है उसको बढ़ाकर न्यूनतम मासिक दरें 15000 करने की भी मांग की गई।
श्री बेहड़ ने कहा कि विगत दिनों किच्छा में कंग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया गया कि किस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा इतनी गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस द्वारा धाराएं हटा दी गई व घटना में शामिल अपराधियों से मित्रों जैसा व्यवहार किया गया उसपर चर्चा हुई।
श्री बेहड़ ने बताया कि किच्छा में हो रहे अवैध खनन को लेकर सी एम व मुख्य सचिव से वार्ता की गई व उन्हें अवगत कराया गया कि किच्छा के अंदर राजनैतिक संरक्षण में अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन कराकर कर राज्य सरकार को करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है। जिसपर सी एम व मुख्य सचिव ने जल्द ही कारवाही का आश्वासन दिया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *