Homeउत्तराखंडकिच्छा ग्रामीण मंडल प्रभारी चुघ ने कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

किच्छा ग्रामीण मंडल प्रभारी चुघ ने कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

Spread the love

रुद्रपुर -भारतीय जनता पार्टी के किच्छा ग्रामीण मंडल प्रभारी भारत भूषण चुघ ने आज मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण गगनेजा फॉर्म लालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुनी। मन की बात के 109 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कल सातवीं बार छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को हर चुनौतियां का डटकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाला कल युवाओं का है नवभारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है।साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी अपनी बात रखी ।उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं। गणतंत्र दिवस में जिस प्रकार से महिलाओं ने अपनी शक्ति और संस्कार से ओत-प्रोत अपना प्रदर्शन दिखाया, वह यह दर्शाता है कि आने वाला कल इस देश में महिलाओं के लिए एक सुनहरा कल होगा। किच्छा ग्रामीण मंडल के प्रभारी चुघ ने कहा कि भाजपा में समाज के सभी वर्गों का विकास होता है और प्रधानमंत्री मोदी सदैव इसके लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अयोध्या धाम में जिस प्रकार से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हुआ उस देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है और आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है कि किस प्रकार पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रिय से जो भी विपक्षियों का गठबंधन था ,वह भी अब खंड-खंड होता जा रहा है। जिसकी बानगी आज बिहार में देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अहंकार से ग्रसित है और देश की जनता के मन को नहीं समझ पा रहा। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और भारतवर्ष तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा ।इस दौरान अक्षय अरोड़ा, राजकुमार गगनेजा ,सोम पुजारा, राजेश कश्यप, शक्ति छाबड़ा, राहुल चंद्र, अंकित कश्यप, अमित मिश्रा ,भूपेंद्र ,चंद्रासन प्रसादी ,हेमू यादव, रामचंद्र पांडे, अमित मदान, रामचंद्र कोली, सीमा रस्तोगी आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!