किच्छा। गत रात्रि किच्छा शहर के रोडवेज में कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर हुए हमले के प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा कोतवाली में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना दे दिया है और पुलिस के अधिकारियों पर आरोपियों की मदद का आरोप भी लगाया है। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने की बात भी कही है।
बता दें गत रात्रि कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पर कुछ अज्ञात लोगों ने किच्छा रोडवेज पर हमला बोल दिया था और लाठी डंडो से उनकी पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत होने के चलते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया था, जिसके बाद से ही किच्छा कोतवाली में विधायक तिलक राज बेहड़ समेत कई लोग धरने पर बैठ गए थे। गत दिवस मिले आश्वासन के बाद आज फिर विधायक तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं। वहीं विधायक तिलक राज बेहड़ का आरोप है कि पुलिस द्वारा उनके साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। साथ ही पूरे प्रकरण में गुलशन सिंधी के भाई मनोज कुमार ने किच्छा कोतवाली में तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में मनोज कुमार का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके भाई गुलशन सिंधी पर हमला किया गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मनोज का कहना है कि इससे पूर्व उनपर भी किच्छा निवासी मोनू शुक्ला, धीरज सिंह व नितिन सिंह द्वारा हमला किया गया था और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिसके बाद अब उनके भाई पर भी जानलेवा हमला हुआ है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 307 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तालाश में जुट गई है।