दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पहुंचे सितारगंज व नानकमत्ता, पक्ष में बनाया माहौल

खबरे शेयर करे -

सितारगंज। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा पहुँचकर आप प्रत्याशी आनंद राणा ओर अजय जयसवाल के लिए सभा कर जनता से उन्हें जिताने की अपील की।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नानकमत्ता ओर सितारगंज विधानसभा पहुँचे।उन्होंने नानकमत्ता में आप पार्टी प्रत्यासी आंनद सिंह राणा ओर सितारगंज विधानसभा से आप प्रत्याशी अजय जयसवाल रोड शो ओर जनसभा जनता से आप के पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान सिसोधिया ने भाजपा ओर कांग्रेस दोनों को ही आड़े हाथों लिया ।नानक मत्ता में सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा पलायन करने को मजबूर है क्योंकि वह बेरोजगार है। रोजगार की खोज में यहां के युवाओं को अपना घर बार छोडकर दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर होना पडता है। उत्तराखंड को अब एक ईमानदार सरकार की जरुरत है जो लोगों के लिए काम कर सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनती है तो सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। बिना रिश्वतखोरी के हम सरकारी नौकरी देंगे।दिल्ली की तरह नए स्कूल,नए अस्पताल, नए मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। उन्हेांने कहा कि हम एक लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। उत्तराखंड को हिन्दुओं की अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी आप पार्टी बनाएगी,इससे पर्यटन के क्षेत्र में कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे ना केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि जो युवा दूसरे प्रदेशों में हैं वो भी घर वापसी कर उत्तराखंड आएंगे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *