Homeउत्तराखंडनामांकन प्रक्रिया से पहले राधे हरि महाविद्यालय में जानिए क्यों हुआ बखेड़ा

नामांकन प्रक्रिया से पहले राधे हरि महाविद्यालय में जानिए क्यों हुआ बखेड़ा

Spread the love

नामांकन प्रक्रिया से पहले राधे हरि महाविद्यालय में जानिए क्यों हुआ बखेड़ा

 

काशीपुर। आगामी सात नवंबर को होने जा रहे राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की ओर से घोषित अध्यक्ष पद प्रत्याशी अंचित को नामांकन-प्रपत्र न दिये जाने पर महाविद्यालय में बखेड़ा खड़ा हो गया। जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता महाविद्यालय आ धमके और साफ शब्दों में कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की मनमानी किसी भी दशा में सहन नहीं की जाएगी। विधायक चौहान ने कहा कि वे न सिर्फ एनएसयूआई प्रत्याशी के लिए यहां पहुंचे हैं, बल्कि हर उस छात्र के लिए आए हैं, जिसे छात्रसंघ चुनाव लड़ने में दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि आनन फानन में की गई चुनाव घोषणा का खामियाजा छात्र-छात्राएं क्यों भुगतें। अभी तक बीए और बीएससी का रिजल्ट नहीं आया है। विधायक चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को चुनाव लड़ने का हक है। उन्हें परेशान होते वे नहीं देख सकते। वहीं, निर्वाचन अधिकारी डा. महिपाल सिंह ने कहा कि तीन तारीख नामांकन की आखिरी तारीख है। इस दिन प्रवेश लेने वाले भी छात्र-छात्रा भी नामांकन प्रपत्र ले सकते हैं। इस दौरान मुशर्रफ हुसैन, प्रभात साहनी, राहुल रमनदीप काम्बोज, लवदीप सिंह, अज्जू खान, विनोद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News