चोरी व लूट की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने चाकुओ व तमंचा समेत किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

चोरी व लूट की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने चाकुओ व तमंचा समेत किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। चोरी व लूट की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने चाकुओं व तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थाना कुण्डा पुलिस की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैलजुडी, मालधन रोड पर लूट व चोरी की योजना बना रहे शाहरुख पुत्र मौ. इदरीश निवासी आदर्श नगर कालौनी गुलरघट्टी रामनगर, नईम पुत्र मौ. हनीफ निवासी काली बस्ती अल्ली खाँ काशीपुर तथा मारुफ पुत्र अय्यूब निवासी काली बस्ती अल्ली खाँ काशीपुर को क्रमश: एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस 315 बोर व दो अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 401 आईपीसी व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इनके विरुद्ध पूर्व में भी अलग-अलग थानो में अभियोग पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कां. नरेश चौहान , हरीश प्रसाद, गिरीश पाटनी, कैलाश काला

व योगेश चौधरी शामिल थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *