





पूर्व कैबिनेट मंत्री पाण्डेय की मौजूदगी में कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक
#कमिश्नर_ने_दिए_बाजपुर_व_गदरपुर_के_ड्रेनेज_प्लान_हेतु_सर्वे_कर_डीपीआर_बनाने_के_निर्देश
बाजपुर को बाढ़ की विभीषिका से बचाने को किया जाएगा स्थायी समाधान
बाजपुर 17 अगस्त- पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय के अथक प्रयासों से बाजपुर को बाढ़ की विभीषिका से बचाने वास्ते स्थायी समाधान हेतु मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में हल्द्वानी में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त रावत ने बाजपुर व गदरपुर के ड्रेनेज प्लान हेतु सर्वे के साथ ही विभिन्न विभागीय परिसम्पत्तियों गूल, नालों व नहरों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। इसके अलावा सिंचाई विभाग को बाजपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर तात्कालिक व स्थाई समाधान हेतु आंकलन बनाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सिंचाई विभाग की नहरों, नालों, गूलों में उसके आस पास रहने वाले लोगों के द्वारा कब्जा किया गया है, जिससे जल इकाइयों के स्वरूप में परिवर्तन आने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल पटरी पर समुचित काॅजवे न होने के कारण भी समस्या आ रही है। इससे क्षेत्र में पानी के इकट्ठा होकर बाढ़ रूप लेने की सम्भावना बनी रहती है। इस मामले में मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला को सिंचाई विभाग की परिसम्पत्तियों को अवैध कब्जे से तत्काल मुक्त करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नालों, गूलों से अवैध कब्जा हटाते ही पानी की निकासी ठीक प्रकार से होने लग जायेगी जिससे समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। इसके अलावा सिंचाई विभाग को तात्कालिक व पूर्णकालिक समाधान हेतु आंकलन बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नैनीताल की बारिश का पानी चूनाखान नाले से होते हुए बाजपुर पहुँचकर बाढ़ रूप लेता है। इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा तकनीकी सर्वे कर आंकलन को तैयार किया जाएगा तथा प्रस्ताव आपदा न्यूनीकरण में भेजा जाएगा। बैठक में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि बाजपुर का वाशिंदा होने के नाते वह मामले को लेकर बेहद गंभीर है। इस मामले में अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। एक सप्ताह बाद वह स्वयं समीक्षा बैठक लेकर कार्य की प्रगति जानेगें। उन्होंने बताया कि बेरिया रोड, ग्राम चकरपुर व हाईवे पर पड़ने वाले लेबड़ा नदी के पुलों के पुनर्निर्माण, रेलवे लाईन के नीचे पानी निकासी हेतु जगह-जगह ह्यूम पाईप डाले जाने, लेबड़ा नदी के चैड़ीकरण एवं दोनों ओर पक्की पिचिंग करवाये जाने हेतु डीपीआर बनाने वास्ते संबंधित को निर्देशित किया गया है। बाजपुरवासियों को हर कीमत पर बाढ़ की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस अवसर पर डीएफओ पश्चिम रामनगर प्रकाश चन्द्र, ईई दीक्षांत, पीसी पांडेय, एसडीएम बाजपुर राकेश तिवारी, एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, सहायक अभियंता राजेश पन्त, प्रमुख भाजपा नेता स. मेजर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह ‘हैरी’ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

